नोएडा एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी की बंपर स्कीम : 2,500 आवासीय, मिक्स्ड लैंड, आईटी पार्क और डाटा सेंटर की भरमार, पढ़िए पूरी जानकारी 

Tricity Today | Symbolic Image



Greater Noida : यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने ग्रेटर नोएडा में एक बड़ी योजना की घोषणा की है, जो जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को नया आयाम देने वाली है। इस योजना में विभिन्न प्रकार के प्लॉट शामिल हैं, जिनमें आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इस योजना में पांच अलग-अलग आवासीय स्कीम, मिक्स्ड लैंड स्कीम, आईटी पार्क, जनरल इंडस्ट्री और डाटा सेंटर की श्रेणियां शामिल हैं।   

2,500 प्लॉट वाली स्कीम जीत लेगी आपका दिल 
सबसे बड़ी योजना आवासीय स्कीम है, जिसमें 2,500 प्लॉट उपलब्ध होंगे। यह स्कीम 22 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। इसमें 60, 90, 100, 120, 160, 200, 300  मीटर के प्लाट मिलेंगे। जिनकी कीमत 26 हजार पर मीटर के हिसाब से होगा। 

25 अक्टूबर को शुरू होगी
मिक्स्ड लैंड स्कीम सेक्टर 22D में 25 अक्टूबर को शुरू होगी, जिसमें लगभग 20 प्लॉट होंगे। इस क्षेत्र में फैक्ट्रियां, आवासीय भवन, अस्पताल और स्कूल बनाने की योजना है। आईटी पार्क में 40 प्लॉट की पेशकश की जाएगी, जबकि जनरल इंडस्ट्री के लिए चार प्लॉट और डाटा सेंटर के लिए पांच प्लॉट निर्धारित किए गए हैं।

यहां जाकर आप भी करें जल्द आवेदन 
अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनरल इंडस्ट्री क्षेत्र में कोई भी प्रदूषणकारी उद्योग स्थापित करने की अनुमति नहीं होगी।  यह सारी योजना जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकटवर्ती क्षेत्रों में स्थित है, जो इस क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगी। यमुना अथॉरिटी का मानना है कि इस योजना से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इच्छुक आवेदक इन योजनाओं के लिए यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

अन्य खबरें