Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में विकास की एक नई इबारत लिखते हुए नोएडा में 83 किलोमीटर लंबे नए लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह एक्सप्रेसवे जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा।
रेडिकन इंडिया ने किया सर्वे
यूपीडीए द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट कंपनी रेडिकन इंडिया ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना का सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना के लिए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 57 गांवों से होकर गुजरने वाले मार्ग को चिह्नित किया गया है, जिसके लिए लगभग 1000 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।
सीएम ने की तीन अन्य लिंक एक्सप्रेसवे की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेसवे का नेटवर्क विस्तृत किया जा रहा है। उन्होंने इसके साथ ही तीन अन्य लिंक एक्सप्रेसवे की भी घोषणा की है, जिनमें आगरा-लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद होते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे शामिल हैं।
क्षेत्र का होगा आर्थिक विकास
यूपीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए लिंक एक्सप्रेसवे से न केवल देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।