बुलन्दशहर से बड़ी खबर : बिजली विभाग के खिलाफ विधायक अनिल शर्मा धरने पर बैठे, 50 गांवों में लाइट नहीं

Tricity Today | अनिल शर्मा धरने पर बैठे



Bulandshahr News/Greater Noida Desk : विधायक अनिल शर्मा बुलंदशहर में स्थित पहासू कस्बे में धरने पर बैठ गए हैं। यह धरना बिजली विभाग के खिलाफ है। दरअसल, इलाके के कभी 50 गांव में बिजली नहीं है। पिछले करीब 48 घंटे से बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसकी वजह से विधायक अनिल शर्मा धरने पर बैठ गए हैं। जानकारी मिलने के बाद बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने तत्काल एक्शन लिया और संबंधित विभाग को तत्काल समाधान करने का आदेश दिया है।

50 गांवों में बिजली नहीं
दरअसल, पिछले दिनों बुलंदशहर में बारिश हुई। जिसके कारण बिजली लाइन प्रभावित हो गई। इसी के चलते पहासू इलाके में 48 घंटे से बिजली नहीं है। करीब 50 गांव इससे प्रभावित है। जिसके कारण ग्रामीणों ने भयंकर रोष है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक अनिल शर्मा से की, जिसके बाद अनिल शर्मा ग्रामीणों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ बिजलीघर पर धरने पर बैठ हुए।

बुलन्दशहर डीएम हुए एक्टिव
विधायक के धरने पर बैठने के बाद बुलन्दशहर के अफसरों में खलबली मच गई। बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने ऑफिशल बयान जारी करते हुए कहा, "सम्बन्धित अधिकारी मौके पर हैं। बारिश से जलभराव के कारण उक्त बिजलीघर पर समस्या आ गई थी। वर्तमान में अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं से समाधान किया जा रहा है।"

अन्य खबरें