Greater Noida BREAKING : बिलासपुर बाजार में शूटिंग करने पहुंचे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और नूपुर सेनन, एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुई जनता

Google Image | ग्रेटर नोएडा में शूटिंग के दौरान एक फोटो



Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में चल रही बॉलीवुड फिल्म नूरानी चेहरा की शूटिंग को लेकर जहां गांव वालों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, शूटिंग के कारण बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों और लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस फिल्म में मुख्य अदाकार नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और अदाकारा नूपुर सेनन हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब दिख रहा है।

मुख्य बाजार में पहुंचे कलाकार
फिल्म अभिनेता को देखने के लिए क्षेत्र भर से सैकड़ों की तादाद में लोग बाजार में पहुंच गए है। जिसकी वजह से जाम भी लग गया है। शनिवार को बिलासपुर कस्बे के मुख्य बाजार में फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग हो रही है। जिसकी वजह से सुबह से ही बाजार में कलाकारों का आना शुरू हो गया है। दौरान यह पर फिल्म के सभी साथी कलाकार और निर्देशक और अन्य सहायक मेंबर भी मौजूद है।

'नूरानी चेहरा' फिल्म के बारे में
फिल्म 'नूरानी चेहरा' एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्धकी अपने कॉमेडी स्टाइल में दर्शकों को नजर आएंगे। नूरानी चेहरा में नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के साथ अभिनेत्री नूपुर सैन भी पर्दे पर दिखाई देंगी, यह उनकी पहली फिल्म है। पिछले करीब तीन दिनों से फिल्म की शूटिंग हो रही है। बॉलीवुड की फिल्म में मुख्य किरदारो को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है। साथ ही बाजार को भी सुबह से ही बंद कर दिया गया है। 

दूर-दूर से देखने आए लोग
बिलासपुर मेन बाजार में होने जा रही फिल्म की शूटिंग से आस-पास के गांव के लोगों में भारी उत्साह है। शूटिंग की जानकारी होने पर स्थानीय लोग के साथ दूर के गांव से लोग भारी संख्या वहां पहुंच गए हैं। जिनको हटाने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिसकी वजह से दुकानदार में सामान खरीदने आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है।

बाजार में पुलिस बल तैनात
स्थानीय लोगों का कहना है कि शूटिंग की वजह से वह जरूरी सामान भी बाजार से नहीं खरीद पा रहे हैं। वहीं पुलिस को भी लोगों को कलाकारों से दूर हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए परमिशन ली गई है। जिसकी वजह से पुलिस वहां पर तैनात है।

अन्य खबरें