ग्रेटर नोएडा : पूर्व सीएम मायावती के गांव में नहीं होगी किसानों के खिलाफ पंचायत, बोले- किसानों के साथ पूरा गांव

Tricity Today | पूर्व सीएम मायावती के गांव में पंचायत



ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव में मंगलवार को लोगों ने बैठक की। ग्रामीणों ने कहा, "किसी ने 7 फरवरी को हमारे गांव में किसान आंदोलन के खिलाफ पंचायत करने का ऐलान किया है। यह गलत है। गांव को बदनाम करने की साजिश है। गांव के किसी व्यक्ति ने इस पंचायत का आह्वान नहीं किया है। पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान ने भी ऐसी कोई पंचायत का आयोजन करने से इनकार किया है।" ग्रामीणों ने साफ कहा कि यह पंचायत नहीं होने दी जाएगी। पूरा गांव किसानों के साथ है यहां किसानों का कोई विरोध नहीं है।

गांव के प्रधान विजयपाल नागर के छोटे भाई अशोक प्रधान का कहना है कि कोई व्यक्ति ऐलान कर रहा है कि आने वाली 7 फरवरी को गांव बादलपुर में महापंचायत का ऐलान किया है। इस महापंचायत को लेकर गांव पूछा जा रहा है कि कोई किसानों के खिलाफ होने वाली इस पंचायत में खड़ा है। लेकिन गांव में से कोई भी व्यक्ति इस पंचायत में खड़ा नहीं है। 

मुंशीराम का कहना है कि भले ही पूरा गांव में लोग आपस में लड़ते-झगड़ते हो। लेकिन गांव के सम्मान की बात है तो हमारा पूरा गांव का कोई भी बच्चा और बुजुर्ग गांव के सम्मान के लिए लड़ जाएगा और मर जायेगा। लेकिन गांव की बदनामी का काम कभी नहीं करेगा। गांव में कोई भी व्यक्ति अगर पंचायत करेगा तो हम उसके खिलाफ हैं।

अजबसिंह पहलवान बताया कि जो किसान बॉर्डर पर लड़ाई लड़ रहे हैं। देश के 90% जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन इस समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी राजनीति के चक्कर में किसानों को दबाना चाहते हैं। राजनीति करते हुए अपना चेहरा समाज में गलत तरीके से दिखाना चाहते हैं। लेकिन ऐसे व्यक्ति को हम गांव में घुसने भी नहीं देंगे। हमारे गांव का नाम ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि हम गांव के हर एक व्यक्ति की तरफ से वादा करते हैं कि गांव में कोई भी किसानों की कला पंचायत नहीं होने देंगे।

भगतसिंह का कहना है कि हम ऐसे व्यक्ति का नाम अपनी जुबान पर भी नहीं लाना चाहते। जो किसानों के खिलाफ सोचते हैं। यह लोग उनमें से होते हैं जो गरीब और किसानों की जमीन पर अधिग्रहण करते हैं। गलत तरीके से अपने को चमकाने का काम करने वाले लोग गांव में पंचायत करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जो पंचायत करना चाहता है। वह लोनी में ही पंचायत करके दिखा दे। लोनी विधायक को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह खुद अपने गांव में पंचायत करके दिखा दे।

इस मौके पर जगदीश नंबरदार ने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक हित के लिए गांव की छवि खराब करना चाह रहे हैं। बादलपुर के ग्रामीणों ने हमेशा किसान मजदूर के हकों की आवाज उठाई है, ऐसे में किसानों के खिलाफ महापंचायत की ग्रामीण सोच भी नहीं सकते। सोशल मीडिया के माध्यम से गांव में महापंचायत की जो अफवाह फैलाई जा रही है वह निराधार है ऐसी भी किसी भी पंचायत को हम बादलपुर गांव में नहीं होने देंगे। 

इस मौके पर वीर सिंह नेताजी ने कहा कि कुछ लोगों की मंशा बादलपुर गांव की छवि को धूमिल करने की है। जो लोग इस तरह की बातों का प्रचार कर रहे हैं उनका गांव और समाज से कोई लेना देना नहीं है। प्रत्येक गांव का नागरिक किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ है। किसान विरोधी किसी भी व्यक्ति को हम पंचायत तो क्या गांव में घुसने भी नहीं देंगे। 

इस पंचायत में मुख्य रूप से जगदीश नम्बरदार, मुंशीराम, बीरसिंह नेताजी, अजबसिंह, रामबीर, अशोक प्रधान, धर्मपाल, मामराज, भगतसिंह, सिंह प्रधान, दीपक, निखिल, फिरेराम, वंश,अजयपाल, कमल, गजेंद्र, जगती, हरेंद्र, जितेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे है।

अन्य खबरें