ग्रेटर नोएडा में सपा नेता ने सीएम योगी की निकाली अर्थी : अंतिम यात्रा में 'राम नाम सत्य है' के लगाए नारे

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में सपा नेता ने सीएम योगी की निकाली अर्थी



Greater Noida News : भूमि अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर चल रहे विवाद में समाजवादी पार्टी के नेता मोहित नागर ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सांकेतिक अर्थी निकाली, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

इन मांगों को लेकर निकाली यात्रा 
मिली जानकारी के अनुसार, सपा नेता ने जैतपुर से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के गेट नंबर-1 तक अर्थी यात्रा निकाली। प्रदर्शनकारियों ने 'राम नाम सत्य है' के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की मांग को लेकर किया गया। क्षेत्र के किसान नेताओं का कहना है कि वर्षों से लंबित मुआवजे और प्लॉट आवंटन की मांग को लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। हालांकि, इस तरह के प्रदर्शन को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

मौके पर भारी पुलिस 
भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इस कदम की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि विरोध के नाम पर इस तरह का व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान है। हालांकि सपा समर्थकों का कहना है कि यह किसानों की मांगों को लेकर एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। स्थानीय पुलिस ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

अन्य खबरें