Greater Noida : सुप्रीम कोर्ट ने आरके अरोड़ा को दिया झटका, यह दिवाली जेल में मनेगी

Tricity Today | आरके अरोड़ा



Greater Noida News : सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा की यह दिवाली जेल में ही मनेगी। सर्वोच्च न्यायालय में मंगलवार को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। ईडी ने अपनी रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल की। अब न्यायालय में अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी। धनशोधन के मामले में सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को ईडी की टीम ने 27 जून को गिरफ्तार किया था, तभी से वह जेल में हैं। परिवारजनों और कंपनी ने उनकी गिरफ्तारी को ही चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी को गलत बताया था। 

ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट के सामने पेश की रिपोर्ट
कंपनी के अनुसार मंगलवार को ग्रुप के चेयरमैन आर.के अरोड़ा की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। ईडी के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल की है, जिस रिपोर्ट के अध्ययन की बात कहते हुए न्यायालय ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 21 नवंबबर की तिथि घोषित की। उस दिन जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। इससे स्पष्ट है कि आर.के अरोड़ा को दिवाली से पहले जमानत नहीं मिल सकेगी। 

सैकड़ों घर खरीदारों से जुड़ा मामला
ईडी ने आरके अरोड़ा और अन्य के खिलाफ जो चार्जशीट दी है, उसमें उन पर घर खरीदारों को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप है। उन पर कम से कम 670 घर खरीदारों से 164 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। चार्जशीट के अनुसार कंपनी और उसके निदेशकों ने बुक किए गए फ्लैटों के बदले संभावित खरीदारों से अग्रिम धनराशि एकत्र करके लोगों को धोखा देने की आपराधिक साजिश रची।

अन्य खबरें