नोएडा एयरपोर्ट को टाटा कंपनी करेगी बिजली सप्लाई : 24 घंटे मिलेगी लाइट, सब स्टेशन के साथ सोलर पैनल की भी सुविधा

Tricity Today | नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर



Greater Noida News : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को टाटा कंपनी के द्वारा बिजली सप्लाई की जाएगी। टाटा कंपनी के द्वारा नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिजली सबस्टेशन और सोनल पैनल के भी व्यवस्था की जाएगी। मुख्य रूप से जहांगीरपुर से बिजली सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा एक और अन्य बिजली घर बनाया जाएगा। इसको लेकर मंजूरी मिल गई है और अब काम शुरू होने वाला है। 

हवाई जहाज उड़ने से पहले सभी समस्या का होगा समाधान
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। जाहिर सी बात है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से पहले बिजली की व्यवस्था संपन्न होनी चाहिए। इसको लेकर पूरी तैयारी शुरू हो गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी के साथ यमुना प्राधिकरण ने भी काम शुरू कर दिया है। 

कहां पर बनेंगे सबस्टेशन
अरुणवीर सिंह ने आगे बताया कि टाटा कंपनी के द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 10 मेगावाट का बिजली घर बनाया जाएगा। इसके अलावा के 10 मेगावाट का सोलर पैनल की भी व्यवस्था की जाएगी। इसी के साथ सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 33-33 केवी के सबस्टेशन बनाए जाएंगे। बाद में उनकी क्षमता बढ़ाकर 220-220 केवी कर दी जाएगी। फिलहाल जहांगीरपुर से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बिजली की सप्लाई की जा रही है। सीईओ ने बताया कि टाटा कंपनी को लाइसेंस मिल गया है। आने वाले कुछ दिनों में काम शुरू हो जाएगा। टाटा कंपनी के द्वारा बिजली सप्लाई की जाएगी। इसी के साथ सभी प्रकार का मेंटेनेंस टाटा कंपनी के द्वारा ही किया जाएगा।

अन्य खबरें