Tricity Today | पतंजलि हर्बल और फूड पार्क (File Photo)
Greater Noida News : यमुना सिटी के सेक्टर-24 में विकसित हो रहे पतंजलि हर्बल पार्क और पतंजलि फूड पार्क के 20 प्रतिशत भूखंड का आवंटन यमुना प्राधिकरण द्वारा मौजूदा दर पर किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने इन भूखंडों की बिक्री प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। जिसमें पतंजलि को केवल हर्बल और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना करनी होगी।
430 एकड़ में से 20 प्रतिशत भूमि का सबलीज
वर्ष 2017 में यमुना प्राधिकरण ने पतंजलि आयुर्वेद एवं पतंजलि फूड पार्क के लिए 430 एकड़ भूमि आवंटित की थी। जिसमें से 300 एकड़ फूड पार्क और 130 एकड़ हर्बल पार्क के लिए आरक्षित है। प्राधिकरण ने पतंजलि को कुल भूमि का 20 प्रतिशत सबलीज पर देने की अनुमति दी है।
कोविड के कारण समय सीमा में दी गई ढील
कोविड के कारण प्रोजेक्ट में देरी को ध्यान में रखते हुए शासन ने पतंजलि को दो साल का अतिरिक्त समय प्रदान किया है। इसके तहत समिति ने भूखंडों की बिक्री के लिए पतंजलि को प्राधिकरण का लोगो इस्तेमाल करने से मना करते हुए विज्ञापन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। यमुना सिटी में विकसित होने वाले पतंजलि हर्बल पार्क और पतंजलि फूड के 20 फीसदी भूखंड का आवंटन यमुना प्राधिकरण की वर्तमान दर पर ही होगा। सीईओ डॉ़ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने पार्क के लिए आवंटित भूमि में से 20 फीसदी के आवंटन की प्रक्रिया तय कर दी है।