गुरुग्राम में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ : भीख मंगवाने के लिए करते थे ये घिनौना काम, जानिए कैसे आए पुलिस के जाल में

Google Images | Symbolic Image



Gurugram News : गुरुग्राम में मंगलवार को  एक चौंका देने वाली घटना सामने आयी। शाम मासूम के अपहरण की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की दो विशेष टीम गठित की गईं। तलाश के बाद पुलिस ने एक बच्चे चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया।

क्या है पूरा मामला
हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के चंगुल से पांच वर्षीय बच्चे को मुक्त कराया गया है। गिरोह ने बच्चे का मंगलवार को अपहरण कर लिया था। बेहरामपुर गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि पांच वर्षीय बेटे को खेलने के दौरान अज्ञात महिला उठाकर ले गई। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाओं शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय वर्षा, 23 वर्षीय आशा उर्फ सपना और उसके 27 पति वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार देर रात सेक्टर-52 इलाके से दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह ने बच्चे को बिहार ले जाने की योजना बनाई थी लेकिन पुलिस की चुस्ती से बच्चों को बचा लिया गया।

पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें