Gurugram News : गुरुग्राम रोडवेज ने चंडीगढ़ और पंचकूला के रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नौ एसी बसों के संचालन की शुरुआत की है। इससे पहले यात्रियों को इस मार्ग पर सफर करने के लिए वोल्वो बसें उपलब्ध थी, लेकिन अब एसी बसें भी इस रूट पर उपलब्ध होंगी। वोल्वो बसों की संख्या में कमी के बाद रोडवेज ने यह कदम उठाया है, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे। इन बसों का संचालन अब दिल्ली एयरपोर्ट की बजाय केएमपी से किया जाएगा, जिससे यात्री जल्दी और सुरक्षित सफर कर सकेंगे।
अब 615 रुपये में चंडीगढ़ यात्रा
रोडवेज ने चंडीगढ़ जाने वाली एसी बसों के किराए में भी कटौती की है। पहले वोल्वो बसों में यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए 800 रुपये का किराया देना पड़ता था, लेकिन अब एसी बसों में यह शुल्क 615 रुपये कर दिया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और वे किफायती दर पर यात्रा कर सकेंगे। वहीं वोल्वो बसों का किराया भी अब 615 रुपये ही रहेगा, जिससे यात्रियों को समान किराए में दोनों प्रकार की बसों का विकल्प मिलेगा। यह निर्णय यात्रियों के हित में लिया गया है और इससे रोडवेज के बेड़े में एसी बसों का महत्व बढ़ेगा।
नए रूट पर चलेंगी वोल्वो बसें, जाम से मिलेगी राहत
रोडवेज ने वोल्वो बसों का रूट भी बदल दिया है। अब ये बसें दिल्ली के प्रमुख बस स्टैंडों जैसे बादली, राई, पानीपत, करनाल, पीपली, अंबाला कैंट और जीरकपुर होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगी। इस नए रूट से यात्रा करने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी और यात्रा का समय भी कम होगा। अधिकारियों का कहना है कि जब तक नई बीएस-6 इंजन की बसें नहीं आतीं, तब तक यह रूट कायम रहेगा। इस बदलाव से यात्रियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी और सफर में आसानी होगी।