हापुड़ में दर्दनाक हादसा : नेशनल हाईवे पर मौत का कहर, वाहनों की टक्कर में 2 की मौत

हापुड़ | 6 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में दर्दनाक हादसा



Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहला हादसा नेशनल हाईवे-9 पर रसूलपुर बहलोलपुर फ्लाईओवर के पास हुआ, जबकि दूसरा स्याना रोड पर दयानतपुर गांव के पास हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शूरू कर दी है।

ऐसे हुई घटनाएं 
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना लोहियानगर के गांव ज़ाहिदपुर निवासी आशीष नगर निगम में चालक के पद पर कार्यरत था। वह बुलंदशहर जिले के गांव सठला में अपने ननिहाल गया था। रात को करीब 11 बजे वह बाइक से घर वापस आने के लिए निकला था। देर रात को वह जब थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के दयानतपुर के पास बने गन्ना सेंटर के पास पहुंचा तो उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

हादसे में दर्दनाक मौत
अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया और वह सड़क किनारे झाड़ियों में गिर गया। सुबह करीब 6 बजे के आसपास जब किसान खेतों में पहुंचे तो उन्होंने वहां क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी देखी और पास की झाड़ियों में युवक का शव पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। आशीष की मृत्यु की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। शव को लेकर उनमें कोहराम मच गया। मृतकों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। 

पुलिस का बयान
वहीं, दूसरा हादसा नेशनल हाइवे-9 नए बाइपास पर रसूलपुर बहलोलपुर के फ्लाईओवर के पास देर रात किसी अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का प्रयास है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त हो सके। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। एक शव की शिनाख्त हो गई है, जबकि दूसरे की शिनाख्त के प्रयास जारी है।

अन्य खबरें