हापुड़ में एडीजी डीके ठाकुर की बैठक : त्यौहारों के लिए पुलिस की तैयारी, रात में गश्त और ड्रोन से निगरानी पर जोर

हापुड़ | 2 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में एडीजी डीके ठाकुर की बैठक



Hapur News : शहर के मेरठ रोड स्थित पुलिस लाइन में मेरठ जोन के ADG डी.के ठाकुर ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें आगामी त्योहारों, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने लापरवाही पर थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

ये दिए दिशा-निर्देश
एडीजी डीके ठाकुर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईद-मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी और विश्वकर्मा जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिए। किसी भी प्रकार से माहौल बिगड़ना नहीं चाहिए। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। दिन-रात्रि गश्त सुचारू रूप से होनी चाहिए। क्षेत्र में सर्वाधिक वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने को काम किया जाना चाहिए।लापरावाही पर जिम्मेदार अधिकारियों और थानेदारों पर कार्रवाई तय होगी।

यह रहे मौजूद 
इस दौरान बैठक में एसपी ज्ञानंजय सिंह, एएसपी विनीत भटनागर, सीओ सदर जितेंद्र कुमार शर्मा, सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण कुमार मिश्रा, सीओ पिलखुवा अनिता चौहान, सीओ यातायात एवं डायल 112 स्तुति सिंह आदि रहे।

अन्य खबरें