हापुड़ में गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा : पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से भाजपा चलाएगी स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर समेत कई कार्यक्रम होंगे

हापुड़ | 2 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा मनाएगी सेवा पखवाड़ा



Hapur News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस दौरान स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही भाजपा की नीतियों और सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री होंगे शामिल
दिल्ली रोड प्रीत विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने जिला पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर  तक भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा प्रारंभ करने जा रही है । जिसमें 17 सितंबर को सुबह 8 बजे प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल नगर पालिका परिसर से स्वच्छता कार्यक्रम को प्रारंभ करेंगे। इसके बाद दीवान इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे और युवा मोर्चा द्वारा भी 17 सितंबर को भाजपा के जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। 

अगले सप्ताह ये कार्यक्रम होंगे
भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि अगले सप्ताह में विचार संगोष्ठी, निबंध, लेखन, महिला चिकित्सा शिविर और अनेक प्रकार के सेवा के कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाएंगे। प्रतिवर्ष जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से कार्यक्रम प्रारंभ होते हैं और 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक रहते हैं । इस वर्ष भी कार्यक्रम इस प्रकार मनाए जाएंगे। 

ये लोग रहे मौजूद 
इस दौरान जिला महामंत्री राजीव सिरोही, पुनीत गोयल, मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी,राज सुंदर तेवतिया, नीलम तेवतिया, दीपक भाटी, अनिरूद्ध कस्तला, विक्रांत शर्मा, राजेश शर्मा, जतिन साहनी, सुमित पार्चा, रोमी शर्मा और जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें