बड़ी खबर : हापुड़ में लोकसभा चुनाव के बीच लाल बत्ती की कार में पहुंचा CBI अफसर, सच्चाई सामने आने पर उड़े होश 

हापुड़ | 15 दिन पहले | Shahrukh Khan

Google Image | Symbolic Image



Hapur News : हापुड़ लोकसभा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। चुनाव ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति ने अपने आपको सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर पुलिस वालों से पूछताछ करना शुरू कर दिया। यह घटना गढ़ रोड स्थित एलएन पब्लिक स्कूल में हुई। आरोपी लाल बत्ती वाली गाड़ी में आया था और चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सवाल-जवाब करने लगा। 

शुरुआत में हुआ विश्वास 
शुरू में अधिकारी उसकी बातों पर विश्वास कर रहे थे, क्योंकि वह सीबीआई इंस्पेक्टर बता रहा था। लेकिन जल्द ही संदेह हुआ और पुलिसकर्मियों ने उससे आईडी कार्ड मांगा। जब आरोपी आईडी नहीं दिखा पाया, तो उसकी पोल खुल गई। असल में वह झूठा सीबीआई अधिकारी निकला। पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी की पहचान 
आरोपी हापुड़ के ज्ञानलोक मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी के इरादे और उसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा मामला सामने आना अजीब है। अधिकारियों की सतर्कता से इस घटना का पर्दाफाश हो सका।

अन्य खबरें