कमिश्नर सेल्वा कुमारी पहुंची हापुड़ : डीएम प्रेरणा शर्मा के साथ लगाए पौधे, कहा- एक पेड़ मां के नाम

हापुड़ | 4 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने डीएम प्रेरणा शर्मा के साथ लगाए पौधे



Hapur News : मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने हापुड़ में पौधारोपण अभियान के तहत हापुड़ में दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) प्रेरणा शर्मा के साथ मिलकर विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। आधिकारिक कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान की शुरुआत खिलवाई, बायो डायवर्सिटी पार्क, दतियाना नीम नदी, बदनौली और आनन्द विहार में की गई। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने सभी उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा, "पौधारोपण से हम न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकते हैं।"

प्रेरणा शर्मा का सन्देश
डीएम प्रेरणा शर्मा ने इस मौके पर कहा कि बढ़ते तापमान को कम करने के लिए पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, "पौधे लगाने से हरियाली बढ़ेगी और वातावरण शुद्ध होगा। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल तब तक करनी चाहिए जब तक वह पूर्ण रूप से विकसित न हो जाए।"

नए पुलिस कप्तान ने भी वृक्षारोपण किया
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) जीके सिंह ने भी पुलिस लाइन में आईजी के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। धौलाना में सांसद अतुल गर्ग ने भी पौधारोपण अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने पौधा लगाते हुए लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और कहा कि हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को संरक्षित रखने में अपना योगदान दे। 

अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई
इस पौधारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना है। अभियान के दौरान स्थानीय निवासियों और सरकारी अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे हापुड़ में हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

अन्य खबरें