Hapur News : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आगामी 20 मार्च को हापुड़ में एक दिवसीय दौरा कर सकती हैं। उनके संभावित दौरे को देखते हुए डीएम प्रेरणा शर्मा और सीडीओ प्रेरणा सिंह समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आज बैठक कर सकती हैं। बैठक में संभावित दौरे को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार करेंगी यह कार्य
जिला प्रशासन को 20 मार्च को राज्यपाल के हापुड़ पहुंचने के लिए पत्र प्राप्त हुआ है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले जिला मुख्यालय पहुंचेगी। यहां राज्यपाल टीबी रोगियों से संवाद करेंगी। इसके अलावा ग्रामीण आजीविका मिशन संस्था समूह और आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों से बातचीत करेंगी। इसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जिला स्तरीय अधिकारियों से समीक्षा करेंगी।
औद्योगिक क्षेत्र का दौरा भी कर सकती हैं
राज्यपाल जनपद के किसी एक औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण भी कर सकती है। यहां उद्यमियों से उनकी समस्या की भी जानकारी ले सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के निवेशकों से भी बातचीत कर सकती हैं।