रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता चुनाव प्रचार थमा : हापुड़ में स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे से निगरानी होगी, दो दिन होगा मतदान

हापुड़ | 15 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता चुनाव प्रचार थमा



Hapur News : रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव का प्रचार थम चुका है। कल यानि बुधवार को 4 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। मतदान केंद्र और स्ट्रांग रूम में CCTV से निगरानी होगी। वहीं 12 दिसंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। बता दें करीब 11 साल बाद मतदान हो रहा है।

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान
इस मतदान में बुलंदशहर और हापुड़ के करीब 1150 रेलकर्मी अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे, वहीं रेलवे स्टेशन की दीवारों पर विभिन्न यूनियनों के पोस्टरों से पाट दिया है। बैलेट पेपर से होगी। रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए बुधवार से बैलेट पेपर से मतदान होगा। हापुड़ में एईएन कार्यालय में बूथ बनाए गए हैं। वहीं जबकि बुलंदशहर में एसएसई/पी. वेय कार्यालय में बूथ बनाए गए हैं। बताते चलें कि हापुड़ शाखा में ही बुलंदशहर जिले आता है। बुधवार की सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक मतदाम होगा। चुनाव सम्पन्न कराने में जुटे अधिकारियों को मतदान की महत्ता, गोपनीयता और सीक्रेट बैलेट चुनाव के प्रावधान के साथ पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये यूनियनें लगा रही पूरा जोर
मान्यता के लिए नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन, उत्तर रेलवे कर्मचारी यूनियन, उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन, नॉदर्न रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ,एनई रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमित संघ समेत अन्य यूनियनें चुनाव में पूरा जोर लगा रही है। रेलव यूनियनों के नेताओं ने रविवार को प्रचार समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया पर पूरी ताकत झोंक दी है। Whatsapp Group, Facebook, Instagram सहित अन्य प्लेटफार्मों पर यूनियन के पदाधिकारी अपने अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं। NRMU के सहायक शाखा सचिव इंद्रमोहन सिंह ने बताया कि 11 साल बाद यह चुनाव हो रहा है। उनकी यूनियन को स्टेशन मास्टर एसोसिएसन, ओबीसी एसोसिएशन ने समर्थन किया है।

अन्य खबरें