हापुड़ में पुलिस की मुठभेड़ : विद्युत तार चोरी करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों की पुलिस को थी तलाश

हापुड़ | 3 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में पुलिस की मुठभेड़



Hapur News : पिलखुवा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गालंद गांव में निर्माणाधीन फैक्ट्री में तांबा चोरी करने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में 29 अगस्त को एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में धावा बोलकर गार्ड लल्लन चौरसिया को मारपीट कर 100 किलो वाट ट्रांसफार्मर के अंदर का लाखों रुपए का तांबा चोरी कर ले गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया पुलिस टीम हिम्मतनगर चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी 5 संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी विद्युत उपकरण/तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। 

ये है आरोपी 
इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मेरठ का इरशाद इकबाल, जानू उर्फ जान मोहम्मद, मोहम्मद फुरकान, शहजाद है। जिनके द्वारा हापुड़ और आसपास के जिलों में विद्युत उपकरण/तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों के खिलाफ हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर में चोरी, विद्युत अधिनियम, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

अन्य खबरें