हापुड़ से बड़ी खबर : हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, बैंक मैनेजर की मौत

हापुड़ | 3 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर



Hapur News : थाना देहात क्षेत्र में NH-9 पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है कि वह एक बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मेरठ रोड स्थित पंचशील कॉलोनी के रहने वाले प्रशांत राज वर्मा गजरौला के पसमा ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर वह घर से ड्यूटी जा रहे थे। जैसे ही वह बाईपास पर चढ़े तो अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, इस दौरान उनकी हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को मामले की जानकारी दी, सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है और तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। CCTV कैमरे के माध्यम से अज्ञात वाहन की तलाश कराई जा रही है।

अन्य खबरें