हापुड़ में टोल प्लाजा पर पुलिस अलर्ट : कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना पर पुलिस कर रही वाहनों की चेकिंग

हापुड़ | 4 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में टोल प्लाजा पर पुलिस अलर्ट



Hapur News : कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के संभल जाने की सूचना पर पिलखुवा के NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस बल तैनात हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान वाहनों को रोककर उनकी तलाशी लेकर गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला
बीते रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में हिंसा हो गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल भी हुए थे। प्रशासन ने बाहरी लोगों के संभल की सीमा में आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। संभल के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सूचना पुलिस अलर्ट हो गई। सीओ अनिता चौहान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस फोर्स के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे। पुलिस ने दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली जाने वाले हर एक वाहन को रोककर चेकिंग शुरू कर दी।

क्या बोले अफसर
डीएसपी अनीता चौहान ने बताया संभल प्रशासन ने धारा 163 लागू की हुई है। बाहरी लोगों के संभल की सीमा में आने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिसको लेकर हापुड़ पुलिस प्रसासन अलर्ट है, जिसको लेकर टोल प्लाजा पर वाहनों की चैकिंग कर आगे की और रवाना किया जा रहा है।

अन्य खबरें