हापुड़ में स्क्रैप फैक्ट्री में डकैती का मामला : पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का तांबा बरामद किया

हापुड़ | 21 घंटा पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का तांबा बरामद किया



Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के श्यामपुर रोड पर स्थित एक स्क्रैप फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बना उसके साथ मारपीट कर लाखों रुपये का तांबा लूटने के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटो में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए लूटा हुआ तांबा, लूट में इस्तेमाल उपकरण कैमरे की एक DVR, मोबाइल फोन, ई-रिक्शा सहित नकदी बरामद कर ली है।

क्या है पूरा मामला
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि देवीपुरा के रहने वाले शोभित सिंघल की श्यामपुर रोड स्थित श्री श्याम मेटल के नाम पर स्क्रैप की फैक्ट्री है। शुक्रवार रात को मोहल्ला नवी करीम का राजेश चौकीदार फैक्ट्री में मौजूद था, रात में फैक्ट्री के बराबर में पेड़ के रास्ते पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाश फैक्ट्री में घुसे और चौकीदार राजेश को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया, उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री का स्टोर रूम खुलवाकर वहां करीब प्लास्टिक के कट्टों में रखा लाखों रुपये का तांबा लूटा और फरार हो गए। उन्होंने बताया खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी। 

ऐसे हुआ खुलासा
मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने फिराक में टयाला रोड़ पर आने वाले हैं। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी, तभी कुछ बदमाश दो ई-रिक्शा में सवार होकर आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी कर सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों नें स्क्रैप फैक्ट्री में घटना कबूल करना स्वीकार किया। 

ये हुई बदमाशों की पहचान
एसपी ने बताया पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मनीष, अभिषेक, अमित, छुट्टन, प्रभाकर, मनोज त्यागी, लोकेश, हिमांशु, हिमांशु बताया है। उन्होंने बताया फैक्ट्री में लूट की घटना में शामिल 9 बदमाशो को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से फैक्ट्री से लूटा गया पूरा तांबा जिसकी कीमत करीब 5 लाख रूपये है उसको बरामद कर लिया गया है। 

ये हुआ बरामद
उन्होंने बताया जांच में खुलासा हुआ कि प्रभाकर इस फैक्ट्री में पहले काम कर चुका है, जिसने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई थी। जिनके कब्जे से लुटा हुआ 5 लाख रुपये का तांबा, 1 कैमरे की DVR, 28 हजार रुपये, 3 मोबाइल फोन, चोरी करने के उपकरण, 2 चाकू और घटना में इस्तेमाल 2 ई-रिक्शा बरामद की गई है।

अन्य खबरें