HapurNews : सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने हापुड़ में बड़ा बयान दिया है। बयान देते हुए उन्होंने संभल में हुई घटना को लेकर सरकार को घेर लिया और जमकर निशाना साधा।संभल में सरकार द्वारा गठित की गई टीम पर शिवपाल यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा ये घटना सरकार द्वारा कराई गई है। ये लोग मुस्लिमों का मनोबल गिराना चाहते है। सरकार की टीम पर हमको विश्वास नहीं है। यह सरकार तो बेईमान है।
सरकारपरबोलाहमला
दरअसल, शिवपाल यादव सपा जिला उपाध्यक्ष अय्यूब सिद्दकी के यहां एक विवाह समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी विकास कुछ कर नहीं रही है, ये केवल दंगे कराने का काम कर रही है। ये भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में पुरे तरह से लिप्त है, विकास का काम कही हो नहीं रहा। केवल झूठ बोलकर सुबह से शाम तक झूठ बोलकर महंगाई, बेईमानी और भ्रष्टाचार को दबाना चाहते है।उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में जो भी घटना हुई वह सरकार द्वारा कराई गई घटना है।
किसानोंपरक्याबोले
उन्होंने इस दौरान कहा कि आज के वक्त में बिजली है। महंगे के साथ-साथ इन्होने वादा किया था 18 घंटे, 20 घंटे और 24 घंटे बिजली कही पर भी दे नहीं पा रहे है। उत्तर प्रदेश में इतनी वसूली हो रही है उस पर कोई रोक नहीं लगा रहे है, जनता हर तरह से परेशान हो चुकी है। किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खाद के लिए मारामारी मची है, लाइनें लगी है। कई जगह लाठीचार्ज भी हुआ है। खाद ब्लैक भी हो रही है। किसानों को राहत नहीं मिल रही।
उपचुनावपरभीदियाबयान
इस दौरान उन्होंने कहा कि संभल मामले की जांच करने के लिए सरकार ने जो टीम गठित की है उस पर विश्वास नहीं है। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए, इसमें सीनियर जज के नेतृत्व में यह जांच होनी चाहिए। वहीं इस दौरान उप चुनाव पर भी होने सरकार पर हमला बोला और कहा कहा कि सरकार ने शासन प्रशासन के बल पर कहीं पर भी जनता को वोट नहीं डालने दिया। गुंडों को अपराधियों को एकत्र करके के पुलिस के संरक्षण देकर के जनता को वोट डालने से रोका है और उन्होंने बूथों पर कब्जा किया है।