HapurNews : नगर कोतवाली इलाके में के NH-9 स्थित निजामपुर बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोग नीचे गिर गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
क्याहैपूरामामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-9 स्थित निजामपुर बाईपास पर एक कार का अचानक टायर फट गया, इससे कार अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। जिसमें पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव देहपा गांव के रहने वाले मतलूब और रईस ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों व्यक्ति नीचे गिर गए। इस दौरान 42 वर्षीय रईस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मतलूब गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल मतलूब को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्याबोलीपुलिस
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया हाईवे पर हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर एक व्यक्ति की मौत गौ गई, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।