खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग छापेमारी : हापुड़ में टीम ने कई जगहों से लिए नमूने, कुट्टू का आटा कराया नष्ट

हापुड़ | 1 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग छापेमारी



Hapur News : नवरात्र और दशहरा पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड़ की टीम ने जिले में छापेमार अभियान चलाया है। इस दौरान अभियान में टीम ने 30 किलोग्राम कुट्टू का आटा नष्ट करते हुए 11 नमूनों को जांच के लिए भेज दिए। 
क्या है पूरा मामला
विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कुटू और सिंघाड़े का आटा खुले में बेचने पर सख्त कार्रवाई की गई है। ऐसे में बनखंडा में विनोद किराना स्टोर से मिश्री का एक नमूना लिया गया। इसके अलावा, पाटिया मंडी हापुड़ में लक्ष्मण किराना स्टोर से साबुत कुट्टू और सेंदा नमक का एक-एक नमूना लिया गया। हसनपुर रोड शेखपुर खिचरा में विनोद किराना स्टोर से सिंघाड़े के आटे का एक नमूना, बनखंडा में तुषार डेयरी से दही का एक नमूना, और रमेश किराना स्टोर से शमा के चावल का भी नमूना लिया गया है।

यहां भी मारा छापा
उन्होंने बताया टीम ने गढ़मुक्तेश्वर कस्बे के जवाहर गंज मंडी में पवन किराना स्टोर से खुले कुट्टू के आटे का एक नमूना लिया और 30 किलोग्राम कुटू का आटा नष्ट कर दिया। इसके अलावा, गढ़मुक्तेश्वर में घंटाघर के पास राहुल किराना स्टोर से लाल मिर्च पाउडर और साबूदाना का एक-एक नमूना लिया गया। शहर के मीनाक्षी रोड अनस किराना स्टोर से शमा के चावल का एक और कैलाश किराना स्टोर से कुट्टू की गिरी का एक नमूना भी संग्रहित किया गया, जिनको प्रयोगशाला भेजा गया है।

अन्य खबरें