HapurNews : रक्षाबंधन को लेकर बहनें काफी उत्साहित हैं, भाई भी राखी बंधवाने को उतावले हैं। वहीं जिले के थाना बाबूगढ़ पर पुलिसकर्मियों की कलाई पर कई बहनों ने परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखियां बांधी। इसके बाद पूरे थाने का माहौल कुछ पल के लिए अनूठे प्यार के अनोखे बंधन में सराबोर हो गया। जिसके बाद पुलिस अंकल ने छात्राओं को मिष्ठान और उपहार वितरित किए।
कलाईपरबांधीराखी
बताते चलें कि देशभर में रक्षाबंधन का पर्व को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान मायूसी न हों इसके लिए रविवार को बाबूगढ़ छावनी के सरस्वती ज्ञान मन्दिर पब्लिक स्कूल छावानी और विकास ग्लोबल स्कूल सिमरौली की छात्राओं ने थाना प्रभारी विजय गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मियों की कलाई पर राखी बांधी और समस्त जवानों को मिठाई खिलाई और जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट और उपहार प्रदान किए। पुलिसकर्मियों ने भी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर भाई का फर्ज निभाते हुए बताया कि पुलिस की नौकरी में आने के बाद त्योहार में घर जाने का मौका नही मिलता है। रक्षा बंधन से पहले बहनों का प्यार रक्षा सूत्र के साथ मिला इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है।
क्याबोलेथानाप्रभारी?
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने सभी को सुरक्षा का भरोसा देते हुए कहा कि सभी निडर होकर पढ़ाई करें और किसी भी जरूरत के समय पुलिस का सहयोग लें। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं। पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्योहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं।