हापुड़ का रामा मेडिकल कॉलेज मामला फिर उछला : एसपी, एएसपी और इंस्पेक्टर हटने के बाद अब सुपरिटेंडेंट ने दिया इस्तीफा

हापुड़ | 4 महीना पहले | Shahrukh Khan

Google Image | रामा मेडिकल कॉलेज



Hapur News : रामा मेडिकल कॉलेज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों की लड़ाई में एसपी, एएसपी और कोतवाल पर गाज गिरने के मामले में जमकर किरकिरी हो रही है। अब मामले में रामा मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरीटेंडेंट चरणजीत अहलूवालिया से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पिलखुवा डीएसपी पुलिस कर्मियों साथ कॉलेज परिसर में जाती नजर आ रही हैं। 

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, रामा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और पुलिस के बीच चल रही उठापटक के बीच अस्पताल के सीएमएस चरनजीत सिंह आहलूवालिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अहलूवालिया से ही पुलिस अधिकारियों का विवाद शुरू हुआ था, जो धीरे-धीरे तूल पकड़ गया। बताते चलें कि बुजुर्ग महिला मरीज के बेटे जावेद ने डायल-112 पर कॉल करके शिकायत की थी कि रामा मेडिकल कॉलेज में सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा है। उसे केस समरी भी नहीं दी जा रही है। विरोध करने पर अस्पताल का स्टॉफ अभद्रता कर रहा है। इस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। 

मामला लखनऊ तक पहुंचा
आरोप है कि रामा मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों और डॉक्टरों ने एक दारोगा के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की। इस सूचना के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल को मौके पर भेजा था। मामला इतना उछला कि बात लखनऊ तक पहुंच गई। इसके बाद एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल के अलावा देर रात कोतवाली प्रभारी प्रभाकर को भी हटा दिया गया। 

मामला फिर गर्म हुआ
पूरे घटनाक्रम के बाद मामला ठंडा होता प्रतीत हो रहा था, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज के सीएमएस चरनजीत सिंह आहलूवालिया के इस्तीफे की खबर आ गई। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है, इस्तीफे के बाद से अहलूवालिया का फोन बंद है। पूरे घटनाक्रम को लेकर उन पर भी काफी दबाव था।

अन्य खबरें