Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बागड़पुर में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों सहित हिन्दू संगठन के लोगों नें पुलिस को अवशेष मिलने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। सैंपल लेकर अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया।
खेत में पड़े मिले अवशेष
दरअसल, सोमवार की सुबह को ईख के खेत पर काम करने जा रहे किसानों ने खेत में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष पड़े देखें। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची गढ़ कोतवाली पुलिस ने करीब 3 पशुओं के अवशेषों को जंगल में गड्ढा खुदवाकर दबाया। वहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
गढ़ सर्किल के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि गांव के जंगल में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले हैं, मौके पर जाकर देखा तो करीब 3 पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। जिनको जंगल में गड्ढा खुदवा कर दबा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।