HPDA कराएगा निर्माण कार्य : हापुड़ के आनंद विहार में रखी जाएगी ओपन एयर थियेटर और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की नींव

हापुड़ | 1 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | HPDA कराएगा निर्माण कार्य



Hapur News : दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार में ओपन एयर थियेटर और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की नींव रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर करीब 35 करोड़ रुपये की लागत आएगी। HPDA के अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड को प्रस्ताव भेज चुके हैं। निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके, इसके लिए प्राधिकरण के वीसी ने पुनः प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथबैठक की है। हालांकि अभी नीव रखने की इसकी तिथि को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।

प्रस्ताव को मिली थी मंजूरी
हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड को पिछले दिनों प्रस्ताव भेजा था। जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड की योजना स्पेशल असिस्टेन्स-टू-स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के अंतर्गत आनंद विहार आवासीय योजना में कन्वेंशन सेंटर/ओपन एयर थियेटर और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का प्रस्ताव था। इस प्रस्ताव को पिछले दिनों विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में NCR प्लानिंग बोर्ड की चेयरमैन संयुक्ता समद्दर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड के अधिकारियों ने मंजूरी दी थी। 

क्या बोले वीसी?
इससे जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को दूर किया जाएगा। इसमें ही आनंद विहार आवासीय योजना में कवेन्शन सेंटर/ओपन एयर थियेटर के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये और आनंद विहार योजना में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली थी। वीसी नितिन गौड़ का कहना है प्रोजेक्ट की धनराशि नवंबर तक मिलने की उम्मीद है। प्राधिकरण के अकाउंट में धनराशि आते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करा देंगे।

अन्य खबरें