HapurNews : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक (Facebook) आइडी से पूर्व सीएम अखिलेश यादव का निधन होने का फर्जी फोटो सोशल इंटरनेट पर वायरल कर दिया, मामले की जानकारी मिलने पर जिसको लेकर सपा कार्यकर्ता में रोष व्याप्त हो गया। सपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्याहैपूरामामला
जिले के सपा जिलाध्यक्ष बब्लू प्रधान गुर्जर ने गढ़ कोतवाली में शिकायत दी है। जिसमें बताया किया कि 12 अगस्त को गढ़ कस्बे के डाकघर वाली गली में रहने वाले महेश राजपूत ने अपनी फेसबुक (Facebook) आइडी से एक फोटो वायरल किया है, जिसमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो को एडिट कर उस पर माला चढ़ाई गई है और लिखा कि कल रात एक बजकर 30 मिनट पर उनको हार्ट अटैक आ गया, अब वह हमारे बीच नहीं रहे। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। इस तरह के अशोभनीय कार्य करने से प्रदेश में काफी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। जिसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने गढ़ कोतवाली में आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिसकाबयान
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने पर महेश पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।