हापुड़ में दो दिवसीय नवचार मेले का शुभारंभ : IAS हिमांशु गौतम रहे मौजूद, विजेता शिक्षकों को किया सम्मानित

हापुड़ | 2 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में दो दिवसीय नवचार मेले का शुभारंभ



Hapur News : जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया। इसमें शिक्षकों द्वारा टीएलएम और नवाचार के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विजेता शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ हिमांशु गौतम ने किया है।

शिक्षकों से कई तरह की जानकारी प्राप्त की
उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित की देखरेख में आयोजित मेले में सीडीओ द्वारा शिक्षकों से कई नवाचार के बारे में कई तरह की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में हापुड़ जिले से उच्च प्राथमिक स्तर प्रथम स्थान पूजा चतुर्वेदी, द्वितीय अरुण सिंह रुहेला और तृतीय स्थान अंजना ने प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान भावना शर्मा, द्वितीय डाक्टर रेनू, तृतीय स्थान शीतल सैनी ने प्राप्त किया। 

इन्हे ये मिला स्थान 
माध्यमिक स्तर पर प्रथम अमित शर्मा, द्वितीय गीतिका गुप्ता और तृतीय स्थान प्रवेश कुमार ने प्राप्त किया। गाज़ियाबाद से प्राथमिक स्तर से प्रथम काजल शर्मा, द्वितीय लोकेश वर्मा और तृतीय स्थान पर कुमकुम गुप्ता रहे। उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर इंतजार अली, द्वितीय ऋषिपाल और तृतीय स्थान पर नंदिता गर्ग रहे। माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर भावना शर्मा, द्वितीय स्वेता तिवारी और तृतीय स्थान प्रीति सागर ने प्राप्त किया। सभी विजेता को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

अन्य खबरें