Hapur : गढ़मुक्तश्वर के अधिवक्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तानाशाही का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करते हुए न्यायिक कार्य नहीं किया। वहीं थाना प्रभारी ने आरोपों के निराधार बताया है।
थाना प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन
बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर के पदाधिकारिओं का आरोप है कि थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह न्यायालय में पहुंचे और इस दौरान अभद्र व्यवहार करने लगे, वकीलों का आरोप है कि थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा सवाल किए गए कि उनके दरोगाओं को बेवजह क्यों तलब किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को वकीलों ने थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक को निलंबित किये जाने की मांग की गई है।
हड़ताल जारी
वकीलों का कहना है की थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रकाश के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व माननीय न्यायालय के कार्य मे अवरोध उत्पन्न करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श करने के पश्चात सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्तागण बुधवार को इस मामले को लेकर सांकेतिक रूप से हड़ताल पर रहेंगे और सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने आरोपों को निराधार बताया है।