हापुड़ में कल बंद रहेंगे बाजार : बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में लिया निर्णय, व्यापारी करेंगें विरोध

हापुड़ | 3 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | व्यापार मंडल के पदाधिकारी दुकानों पर पहुंचे



Hapur News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में सोमवार को शहर के सभी बाजार सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसको लेकर व्यापारियों ने दुकानों पर जाकर बाजार बंद करने का आह्वान किया। सोमवार को रेलवे पार्क के बाहर हिंदू समाज के हजारों लोग भी एकत्र होकर अपना विरोध जताएंगे।

क्या है पूरा मामला
सनातन धर्म कोठी गेट पर सभी व्यापारिक संगठनों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार का कड़े शब्दों में विरोध जताया गया। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि कल यानि सोमवार को सुबह 11 बजे तक शहर के सभी बाजारों को बंद रखा जाएगा। लोगों से आह्वान किया गया है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में रेलवे रोड स्थित रेलवे पार्क फ्री गंज रोड पर एकत्रित होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा जाएगा। 

व्यापार मंडल के पदाधिकारी दुकानों पर पहुंचे
सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य बाजारों में दुकानों पर गए और बाजार बंद की जानकारी दी। ज्ञापन के बाद ही सभी प्रतिष्ठान खुलेंगे। बंद का आह्वान जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल, सर्राफ एसोसिएशन, कसेरा एसोसिएशन सहित अन्य कई हिंदू संगठन आदि ने भी किया है। बैठक में अशोक छारिया, सुधीर अग्रवाल, राकेश वर्मा, रविंद्र गुप्ता, आयुष शर्मा, अरुण गर्ग, रविंद्र गुप्ता, योगेंद्र मोनू, सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें