हापुड़ में चलेगी विकास की लहर : मंत्री ने करोड़ों रुपये की धनराशि की जारी, नालों और सड़कों का होगा निर्माण

हापुड़ | 9 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा



Hapur News : जिले के भाजपा सदर विधायक विजयपाल सिंह की मेहनत रंग लाई है। शहर में 2.60 करोड़ रुपये की लागत से नालों और सड़कों का निर्माण कार्य होगा। इन निर्माण कार्यों को कराने के लिए पिछले दिनों नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मिले थे और इन कार्यों के लिए धनराशि जारी करने का अनुरोध किया था।

जानिए कहां-कहां होगा निर्माण कार्य
विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि शासन ने नालों के निर्माण के लिए धनराशि जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि महामाई माता मंदिर मीनाक्षी रोड, गढ़ रोड पर सरकारी अस्पताल के बाहर, असौड़ा में मुख्य रोड, बुलंदशहर रोड का नाले का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि शिवगढ़ी में करीब 50 लाख रुपये की लागत से और मोहल्ला इंद्रगढ़ी में करीब 20 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा। इन मार्गों का निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। दोनों मोहल्लों की सड़कों की समस्या का समाधान हो सकेगा।

लोगों को मिलेगी राहत
वहीं मीनाक्षी रोड, सरकारी अस्पताल के बाहर, बुलंदशहर रोड पर नाला निर्माण होने से जलनिकासी में काफी राहत मिलेगी। इस मार्गों पर थोड़ी सी बारिश होने पर जलभराव की समस्या होने से हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

विधायक का दावा- क्षेत्र का होगा विकास
सदर विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वह सदैव तत्पर हैं। प्रयास है कि क्षेत्र में और भी विकास कार्य जल्द से जल्द कराएं। ग्रामीण अंचल और शहरों में तेजी से विकास कार्य कराने के लिए वह संकल्पित हैं और इस ओर लगातार प्रयास करते रहेंगे।

अन्य खबरें