Tricity Today | मेले की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए 500 से अधिक सफाई कर्मी लगाए गए हैं।
Hapur News : कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेला में आए लाखों श्रद्धांलुओं को बेहतर सफाई मिलती रहे इसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने मेले की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मेले में आए श्रद्धालुओं से भी जिला पंचायत राज अधिकारी साफ-सफाई को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। मेले की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए 500 से अधिक सफाई कर्मी लगाए गए हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी रख रहे निगरानी
सफाई कर्मी ठीक से कार्य करते रहे उनकी निगरानी के लिए सभी सेक्टर में सचिव लगाए गए हैं। सचिव भी ठीक से निगरानी करें उनकी निगरानी सहायक विकास अधिकारी पंचायत कर रहे हैं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत गढ़ अमित कुमार और सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिंभावली शिवम पांडे लगातार सफाई व्यवस्था की जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को दे रहे हैं। हालांकि स्वयं जिला पंचायत राज अधिकारी मेले में डेरा डाले हुए हैं और निगरानी कर रहे हैं।
अफसरों को दी जा रही हिदायत
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जहां लाखों लोग एकत्र होते हैं। वहां अच्छी सफाई व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होती है, लेकिन अब तक मेले में लोगों को अच्छी सफाई व्यवस्था मिली है। लोगों ने भी सफाई व्यवस्था के प्रति संतोष जताया है। मेले में लगे सफाई कर्मियों और अन्य विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को जिला पंचायत राज अधिकारी ने हिदायत दी है कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। चेंजिग रूम पर लगी महिला सफाई कर्मियों को भी हिदायत दी गई है कि सावधानी बरतें। महिलाओं की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखें।