कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला 2024 : IAS प्रेरणा शर्मा और IPS कुवंर ज्ञानंजय सिंह ने की बैठक, मेले को भव्य बनाने लिए दिए दिशा-निर्देश

हापुड़ | 2 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला को लेकर अधिकारियों ने की बैठक



Hapur News : कार्तिक मास में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को लेकर अभी से अधिकारी तैयारी करने में जुट गए हैं। तैयारियों को लेकर जिला मुख्यालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक हुई। इसमें डीएम प्रेरणा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए।

तैयारी को लेकर हुई बैठक
तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले पौराणिक खादर मेले में दीवाली के बाद व्यापारियों समेत श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है। जिसके मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आयोजित बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मेले को भव्य बनाने को सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का निरीक्षण कर उनका नक्शा तैयार कर लें। मेला स्थल पर जो फसलें खड़ी हैं, उन्हें मेले की तैयारियां शुरू होने से पहले ही कटवाया जाए। इसके लिए उन्होंने कमेटी बनाने के लिए कहा। इस दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए और डीएम प्रेरणा शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

क्या बोले एसपी?
वहीं एसपी ज्ञानेजंय सिंह ने कहा कि मेला क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग को चिन्हित किया जाए। मेला क्षेत्र में जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग और डिवाइडरों के कट को चिन्हित कर लिया जाए और इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वहीं मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा आदि की भी व्यवस्था जांच ले, ताकि समय रहते सभी कार्यो को पूरा कराया जा सकें। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, एएसपी विनीत भटनागर, एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्वता, गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी, सीएमओ सुनील कुमार त्यागी आदि शामिल रहे।

अन्य खबरें