Hapur News : अगर आप NH-235 से गुजर रहे हैं तो एक अप्रैल से आपको अधिक जेब ढीली करनी पड़ेंगी। क्योंकि 31 मार्च की रात 12 बजे से मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग-235 स्थित कुराना टोल प्लाजा पर शुल्क की दर बढ़ जाएगी। टोल प्लाजा के 20 किमी. के दायरे में आने वाले निजी वाहन स्वामियों को मासिक पास रिचार्ज कराने के लिए 330 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। पहले 315 रुपये में मासिक पास वालों का फास्टैग रिचार्ज हुआ करता था।
31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ेगी दर
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 31 मार्च की रात 12 बजे से कुराना टोल टैक्स की दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार यहां से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। कार,वैन, जीप,चार पहिया वहन एक तरफ से 105 रुपये, वापसी की दर 160 और मासिक पास 3550 रुपये का होगा। जबकि हल्के कामर्शियल मोटर वाहन जैसे मिनी बस एक तरफ से 170, वापसी 260, मासिक पास 5735 रुपये का होगा। भारी वाहन जैसे बस और ट्रक एक तरफ से 360 रुपये, वापस तरफ से 540 और मासिक दर 12015 रुपये का होगा।
क्या कहा टोल प्रबंधक ने?
कुणाल चौधरी ने बताया की टोल शुल्क दर बढ़ोत्तरी का नोटिस टोल प्लाजा पर चस्पा कर दिया गया है। 31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ी दर के हिसाब से टोल शुल्क लिया जाएगा।
कुराना टोल प्लाजा की नई दरें
कार, वैन, जीप, चार पहिया वाहन एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
105 160 3550
हल्के काॅमर्शियल मोटर वाहन जैसे मिनी बस, एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
170-260-5735
भारी वाहन बस और ट्रक
एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
360-540-12015
भारी काॅमर्शियल वाहन चार से छह पहिया,एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
395 590 13105
छह से अधिक पहिया वाहन
एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
565-850-18840
सात या से अधिक पहिया वाहन
एक तरफ की दर वापसी दर मासिक दर
690 -1030-22935