हापुड़ में विजयदशमी को लेकर पुलिस अलर्ट : दोपहर से होगा रूट डायवर्जन, इस समय होगा पुतलों का दहन

हापुड़ | 24 दिन पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में विजयदशमी को लेकर पुलिस अलर्ट



Hapur News : दशहरा पर्व पर पुलिस ने जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेले को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए खास प्लान बनाया गया है। मेले में शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। हापुड़ में रावण दहन रविवार सुबह होगा, रातभर हजारों लोग मेला स्थल पर रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। दिल्ली रोड पर दोपहर से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाएगा। हालांकि भीड़ को देखकर डायवर्जन के समय में बदलाव किया जा सकता है।

इस समय होगा पुतला दहन
विजयदशमी आज जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। हापुड़ रामलीला मैदान में रविवार तड़के 4 बजे जबकि गढ़ में रात 12 बजे, पिलखुवा में रात 1:30 बजे और ब्रजघाट में 2:30 बजे रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा। इस दौरान रूट डायवर्जन भी रहेगा। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में इस वर्ष 65 फुट ऊंचे रावण का पुतला स्थापित किया गया है। मैदान में रावण के साथ कुंभकरण और मेघनाद के पुतले को खड़ा कर दिया गया है। श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बताया कि पुतलों का दहन रविवार तड़के 4 बजे किया जाएगा। मेले में काफी भीड़ उमड़ रही है।

पुलिस बल रहेगा तैनात
यातायात प्रभारी निरीक्षक उपदेश यादव ने बताया कि हापुड़ रामलीला में भीड़ को देखते हुए दोपहर के बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। मेरठ तिराहे से दिल्ली रोड पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद होगा। रूट डायवर्जन के लिए मेरठ तिराहा, तहसील चौपला, एसएसवी चौकी, निजामपुर बाईपास, बुलंदशहर रोड फ्लाईओवर और ततारपुर मोड पर पुलिसबल तैनात किया जाएगा। रामलीला मैदान में हजारों संख्या में लोग राम रावण का युद्ध और पुतलों का दहन देखने के लिए आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़ा प्लान तैयार किया है।

अन्य खबरें