हापुड़ में रेलवे यूनियन ने किया प्रदर्शन : DRM के सामने की नारेबाजी, जानिए विरोध का कारण 

हापुड़ | 6 महीना पहले | Shahrukh Khan

Google Image | हापुड़ रेलवे स्टेशन



Hapur News : अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का शुक्रवार को मुरादाबाद मंडल के DRM (Divisional Railway Manager) राजकुमार निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने ट्रांसफर पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए कर्मचारियों का तबादला किए जाने को लेकर मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारी विरोधी पॉलिसी को तत्काल रद्द करने की मांग की।

ट्रांसफर पॉलिसी के उल्लंघन का आरोप
नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन के शाखा सचिव ओमदत्त त्यागी ने बताया कि यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारियों का आरोप है कि गत एक सप्ताह से रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रांसफर पॉलिसी का उल्लंघन किया गया। जबकि इस पॉलिसी का संरक्षण करने की जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की है, जबकि इस पॉलिसी की सुरक्षा करने के लिए एनआरएमयू (नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन) के द्वारा लगातार प्रशासन का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। आरोप लगाया गया देखा गया है कि कुछ अधिकारी अपने कार्यालयों में मनमाने ढंग से कार्य करने के लिए कर्मचारी को मजबूर करते हैं। यदि कर्मचारी इसका विरोध करता है तो उस कर्मचारी को काम में लापरवाही बता कर उसके विरुद्ध कार्यवाही करते है। इस नीति के तहत ट्रांसफर कर दूर भेज देते हैं। हापुड़ में भी दो कर्मचारीयों का सीनियर डीएसटी/ मुरादाबाद (वरिष्ठ मण्डल टेलीकम्युनिकेशन एवं सिग्नल अभियंता) के द्वारा ट्रॉसफर कर दिया गया, जबकि दोनों कर्मचारी द्वियांग होने के साथ-साथ किसी संवेदनशील पद पर भी कार्य नहीं करते, जहां से उनका ट्रांसफर होना अनिवार्य हो।

पदाधिकारी और सदस्यों ने किया विरोध 
शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य बैनर लेकर विरोध किया गया। उन्होंने रेलवे प्रशासन की कर्मचारी विरोधी पॉलिसी को तत्काल रद्द करने की मांग की। वहीं रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने तय समय सीमा में निर्माण कार्य पुरा करनेके निर्देश दिए, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

अन्य खबरें