हापुड़ में फूंका आतंकवाद का पुतला : जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पलटने से हुई थी 9 लोगों की मौत, हिंदू संगठन में रोष

हापुड़ | 5 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हिंदू रक्षा दल ने आतंकवाद का पुतला फूंका



Hapur News : बीते 9 जून को जम्मू कश्मीर में रियासी जिले के गांव तेरयाथ के पास श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। हिंदू रक्षा दल ने सिम्भावली के हरोडा पुल के नीचे हमले के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन थानाध्यक्ष को सौंपकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

हिंदू रक्षा दल में आक्रोश
दरअसल, हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि बीते 9 जून को जम्मू कश्मीर में शिव खोड़ी मंदिर से वैष्णो देवी मंदिर जाते समय घात लगाकर आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थीं और करीब 33 श्रद्धालु घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और हिंदू रक्षा दल की समस्त टीम श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा करता है और सरकार से निवेदन करता है कि तत्काल प्रभाव से आतंकवादियों पर कार्रवाई की जाए। आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए और श्रद्धालुओं के परिवार वालों को न्याय दिलाया जाए।

श्रद्धांजलि अर्पित की
वहीं, मौजूद लोगों ने श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद थानाध्यक्ष को पीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा और आतंकवदियों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर प्रशांत शर्मा, रजनी शर्मा, गीता, मोहित चौधरी, कपिल कुमार, दीपक ठाकुर, बाबी पुनिया, सुधीर खेड़ा और सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें