हापुड़ गंगा नगरी में ट्रैक्टर-ट्रॉली बैन : गंगा दशहरा पर रहेगा पुलिस का पहरा, जानिए एसपी अभिषेक वर्मा ने क्यों लिया यह फैसला

हापुड़ | 5 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | आईपीएस अभिषेक वर्मा



Hapur News : गंगा दशहरा पर्व पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को अब ट्रैक्टर-ट्राली लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। एसपी अभिषेक वर्मा ने ज़िम्मेदारों को जारी किए निर्देश में कहा है कि किसी भी हालत में श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्राली से न आने दिया जाए।

पहले हो चुके कई हादसे 
ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से लोगों के हताहत होने की खबरें अक्सर देखने को मिलती हैं। एसपी अभिषेक वर्मा ने इस तरह के हादसों को रोकने के लिए गंगा दशहरा स्नान के लिए ट्रैक्टर-ट्राली के आने-जाने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं घाटों पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी की जाएगी। एसपी ने ज़िम्मेदारों को जारी किए निर्देश में कहा है कि 15 जून सें 16 जून तक आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस जवानों को सख्ती के साथ तैनात किया जाए। अगर कोई भी श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्राली से लाता हुआ या ले जाता हुआ दिखाई दे, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की होने वाले हादसों की रोक-थाम करने के लिए इस तरह का फैसला लिया है।

एसपी ने श्रद्धालुओ से की अपील
एसपी अभिषेक वर्मा ने गंगा दशहरा स्नान पर आने वाले श्रद्धालुओ से अपील की है कि श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली में यात्रा न करें। साथ ही बताया जा रहा है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन न करें। यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अन्य खबरें