यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज से शुरू : हापुड़ में बदन पर खाकी सजाने की ललक में प्लेटफॉर्म पर और खुले में पढ़ते नजर आए अभ्यर्थी

हापुड़ | 2 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज



Hapur News : शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam 2024) होनी है। जिले में 9 केंद्र बनाए गए है जिन पर परीक्षा आयोजित होनी है। परीक्षार्थियों को परीक्षा से कम से कम आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर गुरुवार देर रात को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों की भीड़ नजर आई और अभ्यर्थी रात भर पढ़ते नजर आए। किसी को आसमान के नीचे तो किसी को प्लेटफॉर्म पर पढ़ते हुए देखा गया। खाकी का सपना पूरा करने के लिए उत्सुक दिखे।

9 केंद्रों पर होगी परीक्षा 
जिले में 23 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा का खाका तैयार है। शुक्रवार को परीक्षा के पहले दिन जिले के 9 केंद्रों पर परीक्षा होगी। सुरक्षित परीक्षा कराने को पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार से शुरू आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में 4,104 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। 

भारी वाहनों का रहेगा रूट डायवर्जन
परीक्षार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर रुट डायवर्जन भी लागू रहेगा और भारी वाहनों को शहर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा। निजामपुर तिराहा, सोना पेट्रोल पंप चौराहा, ततारपुर चौराहा और साइलो द्वितीय चौकी पर पुलिस तैनात रहेगी। पुलिसकर्मी भारी वाहनों को शहर के अंदर आने से रोकेंगे। परीक्षा जब तक होगी तब तक रुट डायवर्जन लागू रहेगा।

स्टेशन पर गुजारी रात 
गुरुवार देर रात को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में अभ्यार्थियों की भीड़ नजर आई और अभ्यर्थी रात भर पढ़ते नजर आए। बदन पर खाकी सजाने की ललक में किसी को आसमान के नीचे तो किसी को प्लेटफॉर्म पर पढ़ते हुए देखा गया। खाकी का सपना पूरा करने को उत्सुक सभी अभ्यर्थी सुबह होने का इंतजार करते दिखे।

अन्य खबरें