हापुड़ में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का बड़ा एक्शन : प्रधानमंत्री आवास योजना प्रोजेक्ट की साइट बंद मिली, अब गिरेगी गाज

हापुड़ | 5 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | हापुड़ में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने आवास योजनाओं का किया निरीक्षण



Hapur News : हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) के उपाध्यक्ष डॉ.नितिन गौड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत विकसित की जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य स्थल पर कार्य बंद मिला। जिस पर वीसी ने नाराजगी जताते हुए निजी विकासकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना आनन्द विहार में सफाई व्यवस्था बेहतर किए जाने के निर्देश दिए है। 

निरीक्षण के दौरान मिली लापरवाही 
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ.नितिन गौड़ ने HPDA द्वारा विकसित की जा रहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (हिण्डालपुर), प्रधानमंत्री आवास योजना (आनंद विहार) और प्रधानमंत्री आवास योजना (खेड़ा) ग्रीन का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना हिण्डालपुर विकास कार्य की प्रगत्ति अपेक्षानुरूप नहीं पाई गई। इस पर उन्होंने निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य को समयशीलता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। विकास कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रभावी आदर्श आचार संहिता को समाप्त होते ही अविलम्ब प्रारम्भ कराई जाए। 

नोटिस जारी करने के निर्देश 
इसके बाद उपाध्यक्ष डॉ.नितिन गौड़ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रीन और गांव खेड़ा कार्य स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान निर्माण कार्य बन्द मिला। उपाध्यक्ष द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निजी विकासकर्ता को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना आनन्द विहार योजना में सफाई व्यवस्था समुचित नहीं पाई गई है। उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना आनन्द विहार में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित दिए। इस दौरान हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह समेत प्राधिकरण के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य खबरें