Tricity Today | पढ़ाई के दौरान स्कूल में छत का गिरा लेंटर
Hapur News : कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्राइमरी स्कूल में सोमवार की सुबह स्कूल की छत का लेंटर अचानक गिर गया। इस दौरान एक बच्ची के सिर में चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेंटर गिरने के दौरान स्कूल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। शिक्षक तुरंत कक्षा की तरफ दौड़े और बच्चों को बाहर निकाला।
कैसे और कब हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब स्कूल खुला तो कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डहाना के प्राथमिक स्कूल में छात्र और शिक्षक पहुंचे। जहां अचानक कक्षा की छत का लेंटर नीचे गिर गया, जिससे छात्र दहशत में आ गए। छात्रों की आवाज सुनकर अन्य कक्षाओं में मौजूद शिक्षक भी तुरंत क्लास में पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान एक बच्ची के सिर में चोट आई है, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। वहीं, बाकी छात्र बाल-बाल बच गए। शिक्षकों ने मांग की है कि समय पर स्कूल की मरम्मत की जाए। वही लेंटर गिरने के बाद बच्चे और शिक्षक सदमे में है। घायल बच्ची का उपचार चल रहा। टीचरों का कहना है कि अगर समय रहते स्कूल की मरम्मत होती तो यह हादसा नहीं होता।