हापुड़ प्राधिकरण पहुंची महिलाएं : समस्या सुन मौके पर पहुंचे वीसी, समाधान का दिया आश्वासन

हापुड़ | 4 महीना पहले | Shahrukh Khan

Tricity Today | Symbolic Image



Hapur News : दिल्ली रोड स्थित प्रीत विहार के ब्लॉक-A में कई समस्याओं को लेकर महिलाएं हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) पहुंची। यहां महिलाओं ने वीसी से शिकायत की, जिसके बाद वीसी खुद मौके पर गए और समस्याओं को देखा। मौके पर खाली प्लॉटों में हो रही गंदगी पर उन्होंने सफाई कराने के लिए प्लॉट स्वामियों को नोटिस जारी कराए।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, प्रीत विहार के ब्लॉक-A रहने वाली कुछ महिलाएं अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर HPDA पहुंची। यहां वीसी से शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग की। वहीं HPDA के वीसी डॉ. नितिन कुमार गौड़ प्रीत विहार के ब्लॉक-A में पहुंचे। जहां सड़कों, नालियों, खाली पड़े भूखंडों और पार्कों में जगह-जगह कूड़ा पड़ा था। सड़कें और नालियां टूटी हुई थीं। इस पर वीसी ने कूड़े को तीन दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए। जिन रिक्त भूखंडों में कूड़ा एकत्र था, उनके स्वामियों को नोटिस जारी कराए गए। 

लोगों ने बताई समस्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि निकटवर्ती ग्राम अच्छेजा के कुछ लोगों द्वारा सड़कों, नालियों, पार्क में कूड़ा डाल दिया जाता है। यहां तक कि गांव की ओर से आने वाला गंदा पानी सड़कों और नालियों में भरा रहता है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। वहीं, पार्क की बाउंड्री के निकट बिजली के झुके हुए खंभे और खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए गए।

अन्य खबरें