कानपुर से काम की खबर : 28 अक्टूबर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से देखें दक्षिण भारत, जानें कितना होगा खर्चा

कानपुर | 8 महीना पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | Symbolic Image



Kanpur : आईआरसीटीसी ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का पैकेज जारी किया है। 28 अक्टूबर से सात नवंबर तक इस ट्रेन से दक्षिण भारत की सैर की जा सकती है। इसमें मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के दर्शन कराए जाएंगे।

यह है किराया
एसी थर्ड में एक, दो, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 36,400 प्रति व्यक्ति है। एसी सेकेंड श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 48,420 रुपये प्रति व्यक्ति है। 1039 रुपये प्रति माह की ईएमआई से भी पैकेज मूल्य अदा किया जा सकता है। स्लीपर श्रेणी में 21,420 रुपये प्रति व्यक्ति पैकेज है। गोरखपुर के अलावा, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, उरई, झांसी, ललितपुर से इस ट्रेन में चढ़ने उतरने की सुविधा है।

कर सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग 
आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जासकती है। कानपुर से जाने वाले मुसाफिर मोबाइल नंबर 8595924298, 8287930930 से जानकारी ले सकते हैं।

अन्य खबरें