उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज, 13 मार्च को लखनऊ के टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का टीका लगवाया। उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। मायावती ने केंद्र तथा राज्य सरकार से गरीब जनता के लिए भी टीके की मुफ्त व्यवस्था करने की मांग दोहराई। वैक्सीनेशन के बाद वह एहतियातन कुछ देर हॉस्पिटल परिसर में ही रहीं। उसके बाद अपने निवास के लिए निकल गईं।
तीसरे चरण का टीकाकरण जारी
बताते चलें कि देश में कोरोना वायरस टीकाकरण का तीसरा चरण जारी है। इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से ज्यादा उम्र के) और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-59 साल के लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने भी टीके का डोज लिया। वह राजधानी लखनऊ के टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज पहुंची थीं। यहां कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के नियमों के तहत उन्होंने टीकाकरण कराया।
सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध कराएं टीका
मायावती ने स्वयं ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होने लिखा, “कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है। इससे बचाव के लिए वैक्सीन का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज मैंने भी टी एस मिश्र मेडिकल कालेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया। केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे।“
नियमों का पालन करने का दिया संदेश
साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना महमारी से जुड़े नियमों का ठीक से पालन करने की अपील की तथा टीकाकरण में नंबर आने पर वैक्सीन की खुराक लेने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे लिखा, “साथ ही, देश की जनता से भी मेरी यह पुरज़ोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका सम्बंधी सरकारी दावों आदि से इन्कार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं। वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है।“