Mahakumbh 2025 : योगी सरकार की सुरक्षा तैयारियां चरम पर, स्नाइपर्स से लेकर एनएसजी कमांडो तक होंगे तैनात

लखनऊ | 2 दिन पहले | Jyoti Karki

Google Image | योगी आदित्यनाथ



Prayagraj/Lucknow : विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक-धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) की तैयारियां उत्तर प्रदेश सरकार ने तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर, इस विशाल आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि महाकुंभ 2025 को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित करने में मदद करेगी।

जल, थल और नभ, तीनों स्तरों पर सुरक्षा
महाकुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूरी दुनिया से आने वाले लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं और विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में जल, थल और नभ, तीनों स्तरों पर सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था में शामिल प्रमुख बिंदु 
1. स्नाइपर्स और एनएसजी कमांडो की तैनाती
2. एटीएस, कमांडो स्क्वाड और एसटीएफ की निगरानी
3. 26 एंटी सबोटाज (एएस) चेक टीमें पूरे शहर की जांच के लिए तैनात
4. मेला क्षेत्र में बुलेट प्रूफ आउट पोस्ट की स्थापना
5. एंटी ड्रोन सिस्टम का उपयोग
6. 20 स्नाइपर, 3 स्निफर डॉग और 4 स्वॉन दल की तैनाती
7. 30 स्पॉटर्स की टीमें संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगी
8. 9 कमांडो स्क्वाड हर कोने की निगरानी करेंगे
9. उत्तराखंड पीएसी की 2 टुकड़ियां संगम पर तैनात होंगी

डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा
एसएसपी द्विवेदी ने बताया कि मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश और निकास द्वारों, पार्किंग स्थलों, प्रमुख मंदिरों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बुलेट प्रूफ आउट पोस्ट स्थापित की जाएंगी। विशेष रूप से, संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पीएसी की विशेषज्ञ टीम तैनात की जाएगी, जो जल के अंदर की गतिविधियों को समझने में माहिर है। 

अन्य खबरें