New Delhi : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी दी गई है। जिसमें से 7 सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग गई है। इसमें गाजियाबाद का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मीरापुर सीट बीजेपी ने रालोद के लिए छोड़ दी है। बाकि एक अन्य सीट सहयोगी दल को दे सकती है।
गाजियाबाद से संजीव शर्मा बने उम्मीदवार
बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर प्रत्याशी बनाया गया है। गाजियाबाद सदर से संजीव शर्मा को मैदान में उतरा गया है। खैर से सुरेंद्र दिलेर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई करहल सीट से अनुजेश यादव को टिकट दिया है। फूलपुर से दीपक पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद को टिकट मिला है। मझवां से सुचिस्मिता मौर्या उम्मीदवार बनाए गए है।