CBSE 12th Marksheet 2021: आज दोपहर जारी होंगे सीबीएसई 12वीं के मार्कशीट, ऐसे देख सकेंगे छात्र

देश | 3 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | आज दोपहर जारी होंगे सीबीएसई 12वीं के मार्कशीट



केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज दोपहर 2:00 बजे 12वीं बोर्ड के अंक पत्र जारी करेगी। 25 जुलाई तक सभी संबंधित संस्थानों को परिणाम तैयार करने का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद माना जा रहा था कि अगले एक-दो दिनों में अंक पत्र जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन कुछ संस्थानों की तरफ से अंतिम परिणाम तैयार करने में अतिरिक्त समय लिया गया। इस वजह से परिणाम जारी करने में देरी हुई। पर अब इसे आज दोपहर उपलब्ध करा दिया जाएगा। 12वीं बोर्ड के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अंकपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।


दरअसल कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल भी सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं टाल दी गई थीं। बाद में सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान सीबीएसई ने 10वीं, 11वीं और 12वीं के इंटरनल अंकों के आधार पर अंतिम अंक तैयार करने पर सहमति दी थी। इस पर केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने भी मुहर लगाई थी।

अन्य खबरें